गर्मियों में गुप्तांगों के आस-पास होने वाली खुजली से बचाव कैसे करें
How to protect it from the itching surrounding the genitals in the summer
जैसा कि आप सभी जानते हैं अब गर्मियों का मौसम आ चुका है और इस गर्मी के मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है गुप्तांगों के आस-पास खुजली का होना | कई बार तो खुजली इतनी अधिक होती है कि हमें यह भी नहीं समझ आता कि हमारी खुजलाने की इस प्रक्रिया की वजह से कितना शर्मिंदा होना पड़ेगा और हम कहीं भी फुलाने लग जाते है |
हैवी कास्टिक वाले साबुन या शैंपू का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करें
ऐसे में इस प्रकार की खुजली से बचाव के लिए कुछ निम्न प्रकार के सुझाव है जिन्हें आप अपना सकते हैं जैसे- सबसे पहले आपको अपना अंडरवियर एकदम ढीला एवं प्योर कॉटन का ही पहनना चाहिए | दूसरा- प्रतिदिन स्नान अवश्य करना चाहिए | स्नान करते समय विशेष बात यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि किसी हैवी कास्टिक वाले साबुन या शैंपू का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करें | तीसरी बात यह भी ध्यान रखना चाहिए कि खुजली वाले स्थान को बहुत अधिक रगड़ना नहीं चाहिए सिर्फ हल्के हाथों से ही सामान्य पानी से खुजली वाले स्थान को धुलना चाहिए | यह भी ध्यान रखना चाहिए कि नहाने के बाद पूरे शरीर को कॉटन की मुलायम तौलिए से पोंछ कर सुखा लेना चाहिए | अब ध्यान रखें कि गुप्तांगो के आस-पास खुजली वाली जगह में नारियल या फिर सरसों का तेल लेकर तुरंत स्किन पर गाढ़ा-गाढ़ा लेप करना चाहिए और यदि संभव हो सके तो पूरे शरीर पर ही तेल की हल्की मालिश करना चाहिए |
उपरोक्त प्रक्रिया को नियमित करने से खुजली एकदम ठीक हो जाएगी और कभी होगी भी नहीं किसी अन्य प्रकार की प्रक्रिया शरीर के लिए नुकसान देह साबित हो सकती है | कई बार केमिकल युक्त लेप और क्रीम के प्रयोगों के गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं | इससे गुप्तांगो की नसे कमजोर हो जाती हैं और व्यक्ति नामर्दी का शिकार हो जाता है इसलिए आवश्यक है की केमिकल युक्त औषधियों के दुष्परिणाम से बचें तथा उपरोक्त प प्रयोग अपनायेँ |
आपके अपने क्षेत्र में योग कैंप के लिए या किसी समस्या से संबन्धित सलाह के लिए हमसे संपर्क करें -
दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.)
बादलपुर, ग्रेटर नोयडा (उ.प्र.) भारत- 203207
संपर्क- 09717617357, 9015151607
ईमेल - divyadarshanyog@gmail.com
Post a Comment