हमारे बारे में-



दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान का प्रथम प्रशिक्षण शिविर दो जनवरी वर्ष 2016 को आगरा के करभना नाम के गाँव से प्रारम्भ हुआ और अभी तक कई तृदिवसीय, चतुर्दिवसीय एवं पंचम दिवसीय निःशुल्क योग शिविर आयोजित किये जा चुके है तथा कई सौ लोग अपनी बड़ी से बड़ी बिभिन्न व्याधियों से छुटकारा भी पा चुके हैं |

स्थान लगातार अपने संकल्प "दवा मुक्त और रोग मुक्त जीवन" के प्रयास की ओर अग्रसर है तथा वह अपने प्रतिभागी योगियों को उनके समर्पण और त्याग के लिए उनका धन्यवाद भी करता है जो वे लगातार योग की दिव्य प्रक्रियाओं को समझ कर उन्हे करते हैं तथा उनकी भव्यता की चेतना को स्वीकार भी करते हैं कुछ प्रतिभागी योगियों का परिचय और उनके अनुभव भी आप इसी साईट के मेनू बार के लिंक धन्यवाद DDY मे देख सकेंगे |

दिव्यदर्शन योग की भव्यता और उसके प्रतिफल की चर्चा हमारा विषय नहीं है किन्तु एक बार मै यह जरूर कह सकता हूँ कि एक बार इसका अनुभव प्राप्त करने का सौभाग्य जरूर प्राप्त कीजिये | जीवन कि सत्यता और संलिप्तता का एहसास जरूर होगा | यह हमारा दायित्व है कि हम आपको सही रास्ते पर अवश्य लेकर चलें ताकि हमारा जीवन सफल और आपका जीवन सरल हो सके |

जिस प्रकार सत्यता कि परिभाषा करना किसी सीमित दायरे की बात नहीं है उसी प्रकार दिव्यदर्शन योग का प्रतिफल और उसकी ब्याख्या करना आसान कार्य नहीं होगा हाँ जीवन का मूल तत्व उसकी आत्मा का अंतिम साक्षात्कार करना जरूर होता है जो धर्म और आधायत्म के मार्ग का केंद्र बिन्दु है यहाँ तक आते-आते सभी जटिलताएँ सरलता मे बदल जाती है, शरीर, मन तथा विचारों मे एकरूपता स्थापित हो जाता है समत्व की परिकल्पना ही योग है (दिव्यदर्शन योग) जीवन का यथार्थ दिखाई देने लगता है, मानव चेतना जाग्रत हो उठती है उसका एहसास असीमित है जितना कहा जाय, लिखा जाय, पढ़ा जाय बहुत कम होगा |

परंतु मै इतना अवश्य कहना चहुंगा कि दिव्यदर्शन योग शरीर की लगभग सभी समस्यायें शारीरिक, मानसिक, व्यवहारिक जैसे- थायरायड, ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर, अल्सर, खराब पाचन क्रिया, माइग्रेन, कब्ज, गैस, शरीर के भिभिन्न अंगों का सुन्न हो जाना, महिलाओं तथा पुरुषों की गुप्त व्याधियां, धात, स्वेत प्रदर, मासिक धर्म की अनियमितता, सांस फूलना, डिप्रेशन, चेहरे की सुन्दरता(मुहांसे), कमजोर याददाश्त (अल्माईजर),पागलपन, मोटापा, त्वचा रोग (सोरायसिस), जोड़ों के दर्द, किडनी/पथरी, हड्डियों की कमजोरी, एलर्जी, सर्वाइकल, बवासीर, लकवा, मिर्गी, खांसी, प्रोस्टेट, साइनस, पैर के तलवे, आँखों एवं हथेलियों में जलन, कमर दर्द (साइटिका), हार्ट की समस्या तथा कुछ ऐसी बीमारियाँ जिनमें टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर कोई बीमारी नही परन्तु शरीर एवं मन से गंभीर बीमार महसूस करना आदि विभिन्न समस्याओं में चमत्कारिक लाभ प्रदान करता है |

जय दिव्यदर्शन योग..., जय योगशक्ति....

संस्थापक एवं संचालक- दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.)

 योगिराज- करनदेव 



कृपया हमारी वीडियों नीचे देखें-


नोयडा सेक्टर 61 की एक कार्यशाला  




कृपया हमारी वीडियों प्ले करें



 नोयड़ा सेक्टर 52 सामुदायिक भवन में



 आगरा में आयोजित योग शिविर 



कृपया हमारी वीडियों देखें-


अपना अनुभव साझा करती हुई बहन अल्पना जी

 

No comments

स्वीकृति 24 घंटों के बाद

@ 2018 सर्वाधिकार दिव्य दर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.) के अधीन. Powered by Blogger.