फाइलेरिया, श्लीपद या पीलपाँव की दवा निःशुल्क



फाइलेरिया, श्लीपद या पीलपाँव 

की दवा हमारे यहाँ प्रत्येक शनिवार , मंगलवार और शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से 11 के मध्य निःशुल्क खिलाई जाती है | दिये गए दिनों के अनुसार लगातार तीन बार दवा खाना अनिवार्य है तथा दवा खाने के बाद चार घंटे तक कुछ नहीं खाना है | 

विशेष- एकदिन पहले फोन पर रजिस्ट्रेशन जरूर करवायेँ 

आपको लाना है 

100 ग्राम देशी गुड़ और 11 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क 

फाइलेरिया, श्लीपद या पीलपाँव होने के लक्षण 



इसका अटैक पड़ने पर शरीर का कोई अंग प्रभावित हो सकता है जैसे की- हाथ, पैर,स्तन ( ब्रेस्ट ), योनि या अंडकोष इत्यादि | फाइलेरिया, श्लीपद या पीलपाँव का अटैक पड़ने पर प्रभावित अंग की त्वचा की परत और उसके नीचे के ऊतकों में सूजन आ जाती है या वे मोटे हो जाते हैं | इस समस्या की शुरुआत के समय कई बार एक दो या तीन चार दिनों के लिए बुखार भी आ जाता है तथा त्वचा पर लाल चकत्ते भी पड़ सकते हैं एवं कभी -कभी पेट दर्द भी हो सकता है |

पथ्य आहार- 

तरल पदार्थ अधिक , सुपाच्य आहार आधा पेट , छोटा आधा चम्मच अजवायन पाउडर खाने के बाद दो बार 

योग और प्राणायाम नियमित तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान , मच्छरों से बचे , पूरी बांह के कपड़े पहने 

हमारा पता-

दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान ( रजि. )
बादल पुर , निकट- मस्जिद , दादरी , जिला- गौतमबुद्ध नगर 
ग्रेटर नोयडा , उत्तर प्रदेश - 203207
मोबाईल - 9717617357 , 9015151607



No comments

स्वीकृति 24 घंटों के बाद

@ 2018 सर्वाधिकार दिव्य दर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.) के अधीन. Powered by Blogger.