कोई भी दवा किसी भी बीमारी को ठीक नहीं करती
दुनिया की कोई भी दवा किसी भी बिमारी को ठीक नहीं करती है ?
क्या आप जानते हैं दुनिया की कोई भी दवा किसी भी बिमारी को ठीक नहीं करती है ? क्या आप यह बता सकते है कि आपने बीमार होने के लिए किसी दवा का प्रयोग किया है यदि नहीं तो क्यों ? आपको स्वस्थ होने के लिए क्या कोई दवा आवश्यक है ? नहीं ! कभी नहीं ! कैसे भी नहीं ! हाँ यह जरूर कहा जा सकता है कि दवा आपके स्वास्थय को ठीक होने में मदद जरूर करती है लेकिन वह दवा सिर्फ कुछ समय के लिए ही खाना आवश्यक है वह भी सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक औषधि एलोपैथी कभी नही और हाँ एक बात जरूर याद रखें-
"जिस बिमारी के लिए डॉक्टर आपको पूरे जीवन दवा खाने के लिए कहे समझ लीजिये वह दवा नहीं आपका भोजन है और कोई भी दवा कभी भी भोजन नहीं हो सकती है सही बात तो यह है कि वह बिमारी है ही नहीं जिसकी दवा आपको सम्पूर्ण जीवन खानी पड़े | "
अब प्रश्न यह उठता है किजब बीमारी नहीं है तो समस्या क्यों ?? हाँ अब यह जानना आपको अति आवश्यक है | सुनिए समझिये और पढ़िए- यह समस्या आपकी अनियमित दिनचर्या का परिणाम है समय से सोना नहीं, समय से जागना नहीं, समय से खाना नहीं, समय से पाखाना नहीं, समय से नहाना नहीं और जरुरत के हिसाब से पानी नहीं दुष्परिणाम ख़राब पाचन क्रिया, कब्ज गैस, एसिडिटी और फिर अन्य सैकड़ों बीमारियां |
आपके लिए आवश्यक है कि समय पर सोएं, समय पर जागें, समय पर भोजन करें, समय पर पाखाना जायें, समय पर नहाएं और उचित मात्रा में पानी पियें यही स्वस्थ्य जीवन का आधार है |
Post a Comment