पीलिया (Jaundice) की दवा निःशुल्क



पीलिया (Jaundice)

की दवा हमारे यहाँ प्रत्येक रविवार और वृहस्पतिवार को प्रातः 9 बजे से 11 के मध्य निःशुल्क खिलाई जाती है | दिये गए दिनों के अनुसार लगातार तीन बार दवा खाना अनिवार्य है तथा दवा खाने के बाद पूरे दिन कुछ नहीं खाना है और यदि अधिक भूख लगे तो सिर्फ दही ही लेना है पानी भी अधिक नही पीना है थोड़ा - थोड़ा दिन मे दो तीन बारशाम को मूंग दाल की पतली खिचड़ी ले सकते हैं |  

विशेष- एकदिन पहले फोन पर रजिस्ट्रेशन जरूर करवायेँ 

आपको लाना है 

250 ग्राम गाय के दूध से बना दही  और 11 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क 

पीलिया रोग के लक्षण 

पीलिया ऐसी बीमारी है, जिसमें आंखें, त्वचा और यहां तक कि पेशाब भी पीला होने लगता है | पीलिया लीवर और पित्त में गंभीर समस्या का संकेत भी देता है | इसमें पाचन क्रिया सुस्त हो जाती है , शरीर मे भारीपन तथा अवसाद की स्थिति आ जाती है , हल्का बुखार भी रहता है , पेट भी भरा -भरा सा रहता है , गैस की समस्या बढ़ जाती है , लीवर कमजोर हो जाता है | 

पथ्य आहार- 



मूली , मूंग की दाल , हरी सब्जियाँ बिना मशले की , नमक कम से कम , पपीता कच्चा सब्जी के रूप में , पक्का पपीता , गन्ने का रस , नारियल का पानी , छाछ-मट्ठा , दलिया और मूंग की दाल की खिखड़ी , भोजन आधा पेट ही करें अधिकतम तीन बार |

पपीते का रस आधा कप और मकोय का रस आधा कप आधा चम्मच शहद और एक चुटकी कालीमिर्च  मिलाकर पिये दो घंटे कुछ न खायें |

अपथ्य आहार - 

बिलकुल भी न खाएं जैसे नॉनवेज , अंडे , शराब , दालें , छोले , राजमा, अधिक तेल मिर्च मशाला , नमक , पकवान , कॉफी , चाय आदि 

योग और प्राणायाम नियमित तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान एवं समय से सोना एवं समय से जागना  अति आवशयक है |

हमारा पता-

दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान ( रजि. )
बादल पुर , निकट- मस्जिद , दादरी , जिला- गौतमबुद्ध नगर 
ग्रेटर नोयडा , उत्तर प्रदेश - 203207
मोबाईल - 9717617357 , 9015151607




No comments

स्वीकृति 24 घंटों के बाद

@ 2018 सर्वाधिकार दिव्य दर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.) के अधीन. Powered by Blogger.