(NSS) कैंप सदोपुर एवं डेरी मच्छा के साझा सहयोग से "दिव्यदर्शन योग"
गौतमबुद्ध नगर || कुमारी मायावती महिला महा विद्यालय के बैनर तले आयोजित NSS कैंप उसकी दो यूनिटों सादोपुर एवं डेरी मच्छा के साझा प्रयासों के द्वारा सादोपुर पुर में गत 2 फरवरी को एक भव्य दिव्यदर्शन योग शिविर का आयोजन किया गया |
जीवन और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से महर्षि पतंजलि के आष्टांग योग को विस्तार से समझाते हुए विभिन्न आसनों का भी अभ्यास किया गया तथा NSS कैंप की दोनो यूनिटों सादोपुर एवं डेरी मच्छा कैंप आफिसर बहन शिल्पी जी एवं बहन नेहा जी ने भी बच्चों के साथ योग आसनों का अभ्यास किया |
यह पूरा कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा , बच्चों ने आस - पास एवं प्रवेश मार्ग को बहुत ही सुंदर आंटे एवं मिट्टी की रंगोली से सजाया हुआ था तथा विद्यालय के आस-पास की साफ सफाई एवं विद्यालय का रख रखाव एक मन मोहिनी छटा विखेर रहा था तथा योग शिविर में सभी बच्चों ने अपने पूरे प्रयास के साथ आसनो को करने का प्रयास किया तथा सभी बच्चों ने एवं प्रोग्राम ओफिसर्स के साथ ही महा विद्यालय की सीनियर शिक्षिका बहने डॉ अर्चना सिंह जी ,डॉ माधुरी पाल जी ,डॉ सोनम जी ,डॉ मिन्टू जी आदि ने प्राणायाम में विशेष रुचि दिखाई एवं योग अभ्यास भी किया तथा इस अवसर पर पौधा रोपण कर समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने का प्रयत्न किया गया |
कार्यक्रम के अंत मे योग संस्थान एवं योगिराज करनदेव जी का आभार व्यक्त करते हुए सीनियर शिक्षिका बहन अर्चना सिंह जी अपनी अन्य सहयोगी शिक्षिका बहनों के साथ पुष्प पादप देकर सम्मानित किया |
नीचे कार्यक्रम से संबन्धित वीडियो देखें
आपके अपने क्षेत्र में योग कैंप के लिए या किसी समस्या से संबन्धित सलाह के लिए हमसे संपर्क करें -
दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.)
बादलपुर, ग्रेटर नोयडा (उ.प्र.) भारत- 203207
संपर्क- 09717617357, 9015151607
ईमेल - divyadarshanyog@gmail.com
Post a Comment