कमरदर्द और विभिन्न रोगो का अचूक ईलाज


कमरदर्द और विभिन्न रोगो का ईलाज

1) ५० ग्राम गेहू के दाने लेकर रात्रि के समय में भिगो के रख दे और सुबह के समय इन भीगे हुए गेहू के साथ २५ ग्राम खसखस और धनिया की मींगी मिलाकर बारीक़ पीसकर चटनी बना ले। इस चटनी को गाय के दूध में पकाकर खीर तैयार कर ले और फिर इस खीर को २ हप्ते खाने से कमरदर्द दूर होकर पाचनशक्ति तथा शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है।


2) रोज सुबह सुबह २ हप्ते खाली पेट अखरोट की गिरिया चबा चबाकर खाने से कमरदर्द, घुटनो का दर्द, और गठिया रोग में लाभ मिलता है। इससे दिमागी ताकद भी बढाती है।
(सूचना - कमरदर्द के रोगी को उड़द, चावल तथा मैदे से बने पदार्थो को, तले, भुने पदार्थो को खाना नहीं चाहिए।


3) अगर किसी कारन से चोट लगी हो और उक्त स्थान में सूजन आयी हो तो सेंधा नमक की पोटली बनाकर उस चोट लगे स्थान पर पोटली गर्म कर के सेकें।



4) जिस किसी व्यक्ति को आधासीसी (आधा सिरदर्द) हो तो जिस साईड का सिर दुःख रहा हो उसी साईड की नासाछिद्र में ६-७ बुँदे असली/ सरसो का तैल डालने से अथवा सूंघने से सिरदर्द तुरंत रुक जाता है। आप अगर ये नुस्खा रोजाना ५ दिन तक करते है तो आधासीसी की बीमारी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। जरूर आजमा कर देखे।

5)  सामान्य खांसी, सर्दी या जुखाम , नजला, खराश, सिरदर्द या फिर सांस लेने मे कुछ दिक्कत महसूस हो रही हो तो बेहद चमत्कारी नुस्खा एक नग लौंग, एक छोटा टुकड़ा अदरख, एक नग अच्छी दानेदार इलायची, पाँच से सात दाने काली मिर्च, एक छोटा टुकड़ा मुलहठी, दस से बारह तुलसी पत्र तथा एक चुटकी अजवायन सभी को अच्छे से कूट कर डेढ़ कप पानी मे ढक्कन बंद करके पकायें  जब यह पौना कप बचे तो एक चम्मच शहद मिलाकर  गुनगुना सोते समय तथा सुबह खाली पेट पिये |

आपके अपने क्षेत्र में योग कैंप के लिए या किसी समस्या से संबन्धित सलाह के लिए हमसे संपर्क करें - 

दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.)
बादलपुर, ग्रेटर नोयडा (उ.प्र.) भारत- 203207
संपर्क- 09717617357, 9015151607

ईमेल - divyadarshanyog@gmail.com

No comments

स्वीकृति 24 घंटों के बाद

@ 2018 सर्वाधिकार दिव्य दर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.) के अधीन. Powered by Blogger.