यदि 10वीं पास हैं तो, अपने ही क्षेत्र में योग शिक्षक बनकर बनायेँ भविष्य

अपने ही क्षेत्र में योग शिक्षक बनकर बनायेँ भविष्य

दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान एन सी आर के (ग्रामीण एवं शहरी) सभी क्षेत्रों में लिए प्रशिक्षु योग शिक्षकों की भर्ती कर रहा है इसके तहत संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित सभी योग शिक्षकों को उनके ही क्षेत्र में 12 से 15 किमी. के अंदर आकर्षक वेतन के साथ योग शिक्षण का कार्य दिया जायेगा इसके लिए अभ्यर्थी को पहले दोमासिक (60 दिवसीय) योग प्रशिक्षण लेना अनिवर्य है | 

सीटें सीमित हैं, कक्षायेँ 20 मार्च 2021 से प्रारम्भ होंगी | 


आवेदन की अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2021 है |

आवेदक- पुरुष एवं महिला आवेदक की उम्र- 1 मार्च 2021 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुका हो अधिकतम आयु की कोई सीमा नही |

कम से कम शैक्षिक योगिता- 10th पास

आवेदन शुल्क- पंजीकरण शुल्क 2150 रूपये तथा 12000 रूपये (6000+6000 दो किश्तों में), प्रतिदिन 200 रूपये आवास एवं भोजन शुल्क के रूप में | 

प्रशिक्षु की ओर से किसी भी कारण रजिस्ट्रेशन लेने के बाद कक्षायेँ न ले पाने के स्थिति में रजिस्ट्रेशन निरस्त माना जायेगा तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क 2150 रूपये वापस नही (नॉन रिफंडेबल) होगा | 

भुगतान के लिए 

UPI Id- sambandhsetumn-1@okhdfcbank
G Pay- 9717617357 
बैंक ट्रांफर सिंडीकेट बैंक सदोपुर की झाल- IFSC : CNRB0000033 A/C No.- 86922200004874  

संपर्क- दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.)
बादलपुर (निकट- मस्जिद), दादरी, ग्रेटर नोयडा (उत्तर प्रदेश) भारत-203207 कॉल एवं व्हाट्सएप- 09717617357, 09015151607 ईमेल- divyadarshanyog@gmail.com

No comments

स्वीकृति 24 घंटों के बाद

@ 2018 सर्वाधिकार दिव्य दर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.) के अधीन. Powered by Blogger.