सूर्य नमस्कार के लाभ एवं बीज मंत्र

जानिए, सूर्य नमस्कार के लाभ



सूर्य नमस्कार का संबंध योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से भी जुड़ा हुआ है। सूर्य की ऊष्मा एवं प्रकाश से स्वास्थ्य में अभूतपूर्व लाभ होता है और बुद्धि की वृद्धि होती है। सूर्य नमस्कार की विधियां मुख्य रूप से  प्रणाम आसन, हस्तउत्तान आसान, पादहस्त आसान, अश्वसंचालन आसान, दंड आसन, साष्टांग प्रणाम आसन, भुजंग आसन, पर्वत आसन तथा पुनः पादहस्त आसन, हस्तउत्तान आसान और प्रणाम आसन के क्रम से की जाती हैं।



सूर्य नमस्कार के हर एक आसान का अपना महत्व है. इसे करने वालों का कार्डियोवस्कुलर स्वास्थ्य अच्छा रहता है. साथ ही शरीर में खून का संचार भी दुरुस्त होता है  सूर्य नमस्कार के जरिए आप अपना तनाव कम कर सकते हैं और इससे शरीरी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है
सूर्य नमस्कार शुरू करने के कुछ ही समय के भीतर आप अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति में काफी अंतर पाएंगे. एक नजर सूर्य नमस्कार के 10 फायदों पर...


             देखिये सूर्य नमस्कार कैसे करें 



1. आपका स्वास्थ्य निखरता है
सूर्य नमस्कार को डेली रूटीन में शामिल कर सही तरीके से किया जाए तो आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी  12 आसनों के दौरान गहरी सांस लेनी होती है जिससे शरीर को फायदा होता है । 
2. बेहतर पाचन तंत्र
सूर्य नमस्कार के दौरान उदर के अंगों की स्ट्रेचिंग होती है जिससे पाचन तंत्र सुधरता है  जिन लोगों को कब्ज, अपच या पेट में जलन की शिकायत होती है, उन्हें हर सुबह खाली पेट सूर्य नमस्कार करना फायदेमंद होगा । 
3. सूर्य नमस्कार करने से पेट कम होता है
आसनों से उदर की मांसपेशी मजबूत होती है 
 अगर इन्हें रेगुलर किया जाए, तो पेट की चर्बी कम होती है 


4. डिटॉक्स करने में मिलती है मदद
आसनों के दौरान सांस साँस खींचना और छोड़ने से फेंफड़े तक हवा पहुंचती है । इससे खून तक ऑक्सीजन पहुंचता है जिससे शरीर में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड और बाकी जहरीली गैस से छुटकारा मिलता है 
5. दूर रहेगी हर चिंता
सूर्य नमस्कार करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और नर्वस सिस्टम शांत होता है जिससे आपकी चिंता दूर होती है 
 सूर्य नमस्कार से एंडोक्राइन ग्लैंड्स खासकर थॉयरायड ग्लैंड की क्रिया नॉर्मल होती है 
6. शरीर में लचीलापन आता है
सूर्य नमस्कार के आसन से पूरे शरीर का वर्कआउट होता है   इससे शरीर फ्लेक्सिबल होता है 
7. मासिक-धर्म रेगुलर होता है
अगर किसी महिला को अनियमित मासिक चक्र की शिकायत है, तो सूर्य नमस्कार के आसन करने से परेशानी दूर होगी 
 इन आसनों को रेगुलर करने से बच्चे के जन्म के दौरान भी दर्द कम होता है 


8. रीढ़ की हड्डी को मिलती है मजबूती
सूर्य नमस्कार के दौरान स्ट्रेचिंग से मांसपेशी और लीगामेंट के साथ रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है और कमर लचीला होता है 
9. सूर्य नमस्कार से आप रहेंगे जवान
सूर्य नमस्कार करने से चेहरे पर झुर्रियां देर से आती हैं और स्किन में ग्लो आता है 
10 वजन कम करने में मदद
सूर्य नमस्कार करने आप जितनी तेजी से वजन कम कर सकते हैं, उतनी जल्दी डायटिंग से भी फायदा नहीं होता 
 अगर इसे तेजी से किया जाए तो ये आपका बढ़िया कार्डियोवस्कुलर वर्कआउट हो सकता है 


अर्घ्य मंत्र

सूर्य को निम्नलिखित मंत्र बोल करके अर्घ्य प्रदान करें-

ॐ ऐही सूर्य सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।। 
ॐ सूर्याय नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ नमो भास्कराय नम:।
अर्घ्य समर्पयामि।।

ध्यान मंत्र :-

ध्येय सदा सविष्तृ मंडल मध्यवर्ती।
नारायण: सर सिंजासन सन्नि: विष्ठ:।।
केयूरवान्मकर कुण्डलवान किरीटी।
हारी हिरण्यमय वपुधृत शंख चक्र।।
जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाधुतिम।
तमोहरि सर्वपापध्‍नं प्रणतोऽस्मि दिवाकरम।।
सूर्यस्य पश्य श्रेमाणं योन तन्द्रयते।
चरश्चरैवेति चरेवेति...!




सूर्य नमस्कार मंत्र





4 comments:

  1. सूर्य नमस्कार के शरीर को बहुत अधिक फायदे होते हैं. धन्यवाद आपको सूर्य नमस्कार के फायदे शेयर करने के लिए

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद! आप ने बहुत ही महत्वपूर्ण और अनमोल जानकारी लिखी है। इसे पढ़कर इस विषय में मेरा ज्ञान और भी बढ़ गया है। मैंने इस विषय पर अपनी भाषा हिंदी में भी कुछ लिखा है, कृपया पढ़ें और समीक्षा करें-- पढ़िए : सूर्य नमस्कार के 10 चमत्कारी लाभ

    ReplyDelete
  3. बहुत-बहुत धन्यवाद जी मैंने आपका लेख भी पढ़ा है |

    ReplyDelete

स्वीकृति 24 घंटों के बाद

@ 2018 सर्वाधिकार दिव्य दर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.) के अधीन. Powered by Blogger.