यह अद्भुत मिश्रण दिलाये कई बीमारियों से मुक्ति जैसे गठिया, आंखों की रोशनी, बालों की समस्या, कफ, हार्ट , शुगर आदि से मुक्ति
उपरोक्त चित्र में दिख रही इन तीनों चीजों को ध्यान से देखिये इनसे बनने वाला यह अद्भुत मिश्रण हमारे शरीर की कई बीमारियों से मुक्ति दिलाने में बहुत कारगर साबित हुआ है | आप जानते हैं चित्र में दिख रही पहली वस्तु का नाम है मेथी (मेथी दना), और दूसरी वस्तु का नाम है अजवाइन तथा तीसरी वस्तु का नाम है काली जीरी जो मसाले वाले सफ़ेद जीरे की ही एक प्रजाति है परंतु यह सफ़ेद जीरे से अधिक गुणवत्ता वाला है |
आप जानते होंगे मेथी दाने शरीर के लिए उपयोग में आने वाले कई बेहद जरूरी तत्व पाये जाते हैं जिनमें- कैरोटीन, कॉपर, जिंक, सोडियम, फोलिक एसिड और मैग्नीशियम आदि | यह तत्व हमारे शरीर की भिभिन्न समस्याओं के लिए लाभकारी हैं जैसे ब्लड प्रेशर के लिए, त्वचा और बालों के लिए है अच्छी, शुगर होती है कंट्रोल, बवासीर के लिए, वजन घटाने मे, हड्डियों की समस्या में राहत आदि के लिए उपयोगी यह मेथी कितनी उपयोगी है यह आप समझ चुके होंगे |
अब हम बात करते हैं इस मिश्रण मे उपयोग आने वाली दूसरी वस्तु अजवाइन के बारे मे यह हमारे लिए कितनी लाभकारी है जैसे पेट की बीमारियों से छुटकारा अजवाइन पेट की कई बीमारियों का रामबाण इलाज है यह पाचन किया को मजबूत करके कब्ज से राहत दिलाने का कार्य करती है तथा अजवाइन वजन घटाने में भी काफी मददगार है, अजवाइन सर्दी-जुकाम और खांसी में राहत दिलाती है, गठिया में भी अजवाइन बहुत लाभकारी है , अजवाइन दाँत और मसूड़ों की सूजन को दूर करती है, अजवाइन पीरियड्स के दर्द से छुटकारा दिलाती है , अजवाइन के द्वारा मुंहासों की छुट्टी के साथ - साथ डिलिवरी के बाद अजवाइन का पानी लेने के अद्भुत लाभ हैं |
तीसरी महत्वपूर्ण वस्तु कालीजीरी के महत्वपूर्ण गुण अद्भुत और अविश्वसनीय हैं यह कृमिनाशक, व्रण नाशक, रेचक, रक्त शोधक (विषहरक), क्षुधावर्धक – भूख , बढ़ानेवाला, शोथहर, वेदनास्थापन, कुष्ठघ्न, वमनकारक, रक्तशोधक, मूत्रवर्धक, गर्भाशय शोधक, स्तन्य जनन, ज्वरनाशक, कटु पौष्टिक, विषहर, जीवाणुरोधी है |
इस प्रकार आपने देखलिया कि मिश्रण के लिए उपयोगी यह तीनों ही वस्तुए हमारे लिए कितनी उपयोगी है | अब हम इस मिश्रण को बनाने की विधि के बारे मे बात करेंगे |
मेथी, अजवाइन और काली जीरी तीनों को ही अच्छे से साफ करके सुखी अवस्था मे इनका अलग अलग पाउडर बना लेंगे और फिर तीनों को वजन से बराबर मात्रा में एक साथ मिलाकर किसी सूखे डब्बे (पात्र) में रख लेंगे इसे प्रतिदिन एक से दो चम्मच सुबह खाली पेट हल्के गुनगुने पानी से ले सकते हैं या फिर इसकी एक या दो चम्मच की मात्रा दो गिलास पानी मे डाल कर शाम को ढक कर रख दें सुबह इसे धीमी आंच पर एक गिलास पानी रहने तक ढक्कन बंद करके पकाएं और फिर इसे गुनगुना ही पियें |
ध्यान रखें इसके प्रयोग के बाद तीन घंटे तक पानी के अतिरिक्त कुछ और न खाएं पीयेँ | यह नुस्खा बहुत ही लाभकारी है |
यह गठिया रोग को दूर करता है |
इससे हड्डियाँ मजबूत बनतीं हैं |
इससे आँखों की रोशनी बढ़ती है |
यह बालों के विकास में उपयोगी है |
यह नुस्खा कब्ज से छुटकारा दिलाता है |
शरीर में खून का सर्कुलेशन अच्छा करता है |
कफ की समस्याओं में लाभ दायक है |
हृदय क्षमतावान बनता है |
दर्द से छुट्टी दिलाता है तथा शरीर बलवान बानता है |
शरीर सुडौल बनाता है |
बहरापन में सुधार लाता है |
एलोपैथी दवाओं के साइड डिफ़ैक्ट से छुटकारा दिलाता है |
शुगर से मुक्ति दिलाता है |
इस प्रकार आपने देखा की यह नुस्खा आपके लिए कितना लाभकारी है और ध्यान रखें इसका उपयोग कोई भी स्वस्थ या बीमार व्यक्ति कर सकता है इसके प्रयोग से स्वस्थ व्यक्ति बीमार नहीं होगा तथा बीमार व्यक्ति ठीक हो जाता है |
आपके अपने क्षेत्र में योग कैंप के लिए या किसी समस्या से संबन्धित सलाह के लिए हमसे संपर्क करें -
दिव्यदर्शन योग सेवा संस्थान (रजि.)
बादलपुर, ग्रेटर नोयडा (उ.प्र.) भारत- 203207
संपर्क- 09717617357, 9015151607
ईमेल - divyadarshanyog@gmail.com
Post a Comment